श्रीश्री बसंतविजय जी गुरूदेव का जन्मोत्सव मनाया।
उज्जैन- श्री कृष्णागिरी पार्श्वपद्माती शक्तपीठ सेवा ट्रष्ट - शाखा उज्जैन,द्वारा उज्जैन की पिछड़ी एवं कुष्ठरोगियों की बस्ती
हामूखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सर्वप्रथम माता सरस्वती का पूजन श्रीमती प्रमिला तल्लेरा श्रीमती जया जी द्वारा की गयी गुरु पूजन श्री रुपेश जी द्वारा की। गयी श्रीमती तल्लेरा केसाथ छात्रों ने गुरू भक्ति के गीत का सामुहिक गान किया गया ।
सेवा ट्रष्ट के स्थानीय सचिव श्री रुपेश जी द्वारा विश्व शांति महोत्सव की जानकारी दी । योगेश कोचर ,पियुष जैन, राजेश सोनी,नितिन जैन , गजेन्द्र बांठिया, अभय जोशी, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती प्रतिज्ञा तिवारी, प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।उपस्थित सदस्यों एवं बच्चों द्वारा गुरूजी के आव्हान पर स्वच्छता एवं साक्षरता की शपथ भी दोहराई गयी ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रबोध पंड्या द्वारा किया गया ।
गुरूदेव के जन्मोत्सव की खुशी में सेवा ट्रष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को फल मिठाई और बिस्कुट पैकैट भी प्रसादी स्वरुप वितरित किए गए।
अंत में सेवा ट्रष्ट द्वारा शाला हेतु आवश्यक साधन एवं सामग्री उपलब्ध कराये जाने का संकल्प लिया ।