रंगपंचमी पर्व पर श्री महाकाल मंदिर से ध्वज चल समारोह निकलेगा
ऊर्जा मंत्री श्री जैन करेंगे ध्वज पूजन
उज्जैन । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाकालेश्वर मंदिर से रंगपंचमी पर्व पर 6 मार्च को शाम 6
बजे से ध्वज चल समारोह निकाला जायेगा। मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने चल समारोह के
लिए ध्वज उपलब्ध करवाया है। यह ध्वज चल समारोह में निकलेगा। ध्वज चल समारोह का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री श्री
पारस जैन एवं सांसद प्रो. चिन्तामणी मालवीय करेंगे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा, ए.डी.जी.पी. श्री
व्ही. मधुकुमार, डी.आईजी. डॉ.रमणसिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर
आदि उपस्थित रहेंगे।
शुभारंभ अवसर पर ध्वज का पूजन-अर्चन करने के बाद ध्वज चल समारोह श्री महाकालेश्वर मंदिर से शाम 6
बजे रवाना होकर तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी
बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह में महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित आदि
उपस्थित रहेंगे इस आशय की जानकारी श्री महाकाल मंदिर के पुजारी श्री संजय शर्मा ने दी। इन्होंने बताया कि ध्वज
चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकलेगा और भगवान महाकाल से देष एवं संपूर्ण राष्ट्र की मंगल
कामना के लिए प्रार्थना की जायेगी।