top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रमोत्सव का आयोजन 12 मार्च से

विक्रमोत्सव का आयोजन 12 मार्च से



मंत्री श्री जैन एवं विधायक डॉ.यादव ने प्रेस से चर्चा की

उज्जैन । विक्रमोत्सव के आयोजन को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं विधायक
डॉ.मोहन यादव ने आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में प्रेस से चर्चा की तथा आव्हान किया कि
विक्रमोत्सव-2075 के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इस अवसर पर विक्रमादित्य
शोधपीठ के डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा एवं श्री इकबालसिंह गांधी मौजूद थे।

संगीत का विक्रम अलंकरण अभिजीत को
प्रेस से चर्चा के दौरान विधायक डॉ.मोहन यादव ने बताया कि इस बार 12 मार्च से लेकर 18
मार्च तक विक्रमोत्सव के प्रथम चरण का एवं 18 से 25 मार्च तक द्वितीय चरण का आयोजन किया
जायेगा। 12 मार्च को शुभारम्भ अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं उच्च
शिक्षा मंत्री श्री जयभानसिंह पवैया का प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होना प्रस्तावित है। अखिल
भारतीय स्तर का विक्रमादित्य संगीत अलंकरण इस बार मुम्बई के प्रसिद्ध गायक अभिजीत
भट्टाचार्य को दिया जायेगा।

2 लाख 75 हजार दीपों का प्रज्वलन
विक्रम संवत 2075 के इस अमृत महोत्सव को एक स्मरणीय पल बनाने के लिये पुण्य
सलीला शिप्रा के तट पर 17 मार्च को शाम 6.30 बजे दो लाख 75 हजार दीपों को प्रज्वलित किया
जायेगा। इस आयोजन के लिये शहर के सम्पूर्ण जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
शहर के व्यापारी एवं विभिन्न संगठनों से आव्हान किया जायेगा कि वे वर्ष प्रतिपदा पर शहर के सभी
मार्गों व अपने-अपने घरों पर वन्दनवार लगायें, एक-दूसरे को तिलक लगाकर मिष्ठान वितरित कर
बधाई दें। 17 मार्च को सायं 7.30 बजे रामघाट एवं दत्त अखाड़ा पर मुख्य सांस्कृतिक समारोह
आयोजित किया जायेगा। इसमें गायक अभिजित भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति देंगे।

18 मार्च को सूर्य को अर्ध्य
विक्रमोत्सव के अन्तर्गत 18 मार्च को प्रात: सूर्योदय के समय शिप्रा के दोनों तटों पर भारतीय
सांस्कृतिक परम्परा अनुसार पं.आनन्दशंकर व्यास एवं पं.श्यामनारायण व्यास व पं.नारायण उपाध्याय
के मार्गदर्शन में रामघाट पर दत्त अखाड़ा पर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा। 18 मार्च वर्ष
प्रतिपदा को स्थानीय टॉवर चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि
सम्मेलन में कवि श्री गजेन्द्र सोलंकी (दिल्ली), डॉ.रूचि चतुर्वेदी (आगरा), डॉ.प्रवीण शुक्ल (दिल्ली), श्री
जॉनी बैरागी (राजौर), श्री योगेन्द्र शर्मा (भीलवाड़ा), सुश्री श्वेता सिंह (बड़ौदा) एवं पं.अशोक नागर
(शाजापुर) शामिल होंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार श्री दिनेश दिग्गज (उज्जैन) रहेंगे।

Leave a reply