top header advertisement
Home - उज्जैन << पल्स पोलियो अभियान 11 मार्च से

पल्स पोलियो अभियान 11 मार्च से



न्यूमोकोकल कान्जूगेटेड वैक्सीन 7 अप्रैल को होगी लॉन्च
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

उज्जैन । आगामी 11 मार्च से राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के
अन्तर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान प्रारम्भ किया
जायेगा। इस सम्बन्ध में सोमवार 5 मार्च को सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला टास्क फोर्स समिति की
बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, सीएमएचओ डॉ.व्हीके गुप्ता तथा
सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल
बनाने के लिये सहयोगी विभाग आईसीडीएस, राजस्व, पंचायत एवं शिक्षा विभाग से सहयोग प्राप्त
करने हेतु तात्कालिक कार्यवाही की जाये। नये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते समय
उन्हें कोल्डचेन के सम्बन्ध में तथा रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में उचित प्रशिक्षण अवश्य प्रदान किया जाये।

न्यूमोनिया की वैक्सीन अब नि:शुल्क उपलब्ध होगी
सीएमएचओ डॉ.गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैक्टीरियल न्यूमोनिया से बच्चों को
सुरक्षित रखने के लिये न्यूमोकोकल कॉन्जूगेटेड वैक्सीन (पीसीवी) 7 अप्रैल को लॉन्च की जायेगी।
सभी शासकीय चिकित्सालयों में पीसीवी वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। यह वैक्सीन
न्यूमोकोकस बैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोनिया तथा दिमागी बुखार से सुरक्षा प्रदान करने में मदद
करता है। पीसीवी को 7 अप्रैल 2018 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 51
जिलों में नियमित‍ टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। यह वैक्सीन बच्चों को छह सप्ताह,
10 सप्ताह एवं नौ सप्ताह की उम्र पर कुल तीन बार दी जायेगी। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में
न्यूमोनिया के सर्वाधिक आम कारणों से सुरक्षा प्रदान करता है। 

Leave a reply