राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत लक्ष्य निर्धारित, समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में की गई चर्चा
उज्जैन । राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत केन्द्र शासन के निर्देश
पर जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर अभिसरण कार्य योजना का निर्माण कर
आगामी तीन वर्षों में जिले से कुपोषण को मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया
गया है। भारत सरकार द्वारा शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं
धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार लाने
के लिये 8 मार्च से 'राष्ट्रीय पोषण मिशन' चलाया जायेगा। समयावधि-पत्रों की
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला
अधिकारी उपस्थित थे।
इस सम्बन्ध में जिला परियोजना अधिकारी श्री सीएल पासी ने जानकारी
देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रमुख लक्ष्य शून्य से छह वर्ष तक
के बच्चों में ठिगनेपन से बचाव एवं इसमें कमी लाना, बच्चों का अल्पपोषण से
बचाव एवं छह से दो प्रतिशत प्रतिवर्ष की कमी लाना, शून्य से छह वर्ष तक के
बच्चों में एनीमिया के प्रसार में नौ से तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष की कमी लाना।
इसी प्रकार 15 से 49 वर्ष की किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में
एनीमिया के प्रसार में नौ से तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष की कमी लाना एवं कम
वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में छह से दो प्रतिशत प्रतिवर्ष
की कमी लाना है।
राष्ट्रीय पोषण मिशन के संचालन के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर की
अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी। इस समिति में जिला पंचायत,
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग आदि से सदस्य बनाये जायेंगे।
इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड अभिसरण कार्य योजना
समितियां भी गठित की जाना है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने सीएम हेल्पलाइन 181 के प्रकरणों के
निराकरण के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निराकरण
एल-1 पर ही करने का प्रयास किया जाये। बैठक बताया गया कि 12 मार्च को
विक्रमोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर माननीय राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन
उज्जैन आयेंगी। राज्यपाल के प्रवास के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।