top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने रंगपंचमी की बधाई दी, गुरू अखाड़े में मनेगा फाग उत्सव

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने रंगपंचमी की बधाई दी, गुरू अखाड़े में मनेगा फाग उत्सव



उड़ेगा गुलाल, गाये जायेंगे भजन

उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने 6 मार्च मंगलवार को रंगपंचमी की
प्रदेशवासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर गुरू अखाड़े में प्रात: 9.30 बजे से रंगपंचमी पर फाग
उत्सव मनाया जायेगा। श्री जैन ने अपील की है कि पानी की बचत के लिये रंगपंचमी पर सूखे रंगों
का प्रयोग किया जाये। गुरू अखाड़े में भी कुछ इसी तरह से रंगपंचमी मनाई जायेगी। गुलाल और
अबीर उड़ाते हुए भजन गाये जायेंगे। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी
मौजूद रहेंगे।

Leave a reply