मुख्यमंत्री का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने मुख्यमंत्री को जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दीं
मन्दिर में पूजन कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 5 मार्च
को उनके जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री जैन ने तिलकेश्वर महादेव मन्दिर
में सपरिवार जाकर भगवान का पंचामृत और जल से अभिषेक किया तथा मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना
की। इसके पश्चात मन्दिर के समीप स्थित तिलकेश्वर गोशाला, बुधवारिया स्थित माधव गोशाला और शीतला
माता गोशाला में जाकर मंत्री श्री जैन ने गायों को चारा और गुड़ अपने हाथों से खिलाया। इस दौरान उनकी
धर्मपत्नी श्रीमती अंगूरबाला जैन और पुत्रवधू श्रीमती पूजा तल्लेरा भी साथ में थे। इसके अलावा उज्जैन विकास
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल भी मंत्री श्री जैन के साथ थे।
मंत्री श्री जैन ने गायों की पूजा की और उसके बाद उन्हें चारा और गुड़ खाने को दिया। मंत्री श्री जैन ने
कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का आज जन्म दिन है। उज्जैन में मुख्यमंत्री का जन्म दिवस गोसेवा
कर मनाया जायेगा। तिलकेश्वर मन्दिर और गोशाला के विकास के लिये मंत्री श्री जैन ने स्वेच्छानुदान मद से
11 हजार रूपये की राशि दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह हार्दिक इच्छा थी कि
उनका जन्म दिन आमजन की सेवा कर मनाया जाये। इसलिये पूरे हर्षोल्लास के साथ गोसेवा कर मुख्यमंत्री का
जन्म दिवस मनाया जा रहा है। उज्जैन के विकास के लिये जितना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया है, वह किसी
से छुपा नहीं है।
मंत्री श्री जैन ने कहा कि सभी अपने जीवन में सेवाभाव का संकल्प लें और उसे आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री
के जन्म दिवस की खुशी में मंत्री श्री जैन कुछ समय के लिये ढोल पर भी थिरके। इसके पश्चात उन्होंने
कन्याओं की पूजा की, उन्हें तिलक लगाया और दक्षिणा दी। मंत्री श्री जैन ने कहा कि जीवन में सदा किसी न
किसी के काम आते रहना चाहिये। मनुष्य का जीवन एक पानी के बुलबुले के समान होता है, यह कब खत्म हो
जाये, यह निश्चित नहीं है, इसीलिये मानव जीवन किसी की भलाई के लिये काम आ सके, यह हम सभी का
संकल्प होना चाहिये।