रंगपंचमी पर सम्पूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने 6 मार्च मंगलवार को रंगपंचमी के अवसर पर सम्पूर्ण
जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने साथ ही मप्र आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 24(1)
में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकशान्ति के परिरक्षण हेतु 6 मार्च को अपराह्न 3 बजे तक शुष्क दिवस
घोषित किया है। उक्त अवधि में जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-2, 3, 4 तथा वाइन
आऊटलेट बन्द रहेंगे और मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।