37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । बड़नगर तहसील के माधोपुरा निवासी रामचन्द्र पिता
भानजी तथा उनकी पत्नी श्रीमती संगीता की 23 नवम्बर 2017 को सातरूंडा
रोड रूणिजा पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस श्री भानजी
पिता नागूजी को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर के जांच प्रतिवेदन उपरान्त उक्त
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इसी प्रकार महिदपुर तहसील के ग्राम सुहागपुरा निवासी रणछोड़लाल पिता
पूनाजी एक जुलाई 2016 को अपने गांव सुहागपुरा से खेड़ाखजूरिया सोयाबीन के
बीज लेने जा रहा था। इस दौरान सड़क दुर्घटना में दांये पैर एवं बांये हाथ में
फ्रेक्चर हो जाने के कारण अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया। सड़क दुर्घटना में
घायल रणछोड़लाल को सात हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि
स्वीकृत की गई है।