top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 ग्रामों में पेयजल एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिये 9 लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत

9 ग्रामों में पेयजल एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिये 9 लाख 66 हजार रूपये स्वीकृत


 

उज्जैन । नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री
दिलीपसिंह शेखावत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामों में पेयजल टेंकर एवं अन्य
निर्माण कार्यों के लिये नौ लाख 66 हजार 875 रूपये की राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं
वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के मुताबिक नगर पालिका खाचरौद के मुकुन्दपुरा अंबामाता चौक
वार्ड 12 में सार्वजनिक यात्रियों के लिये स्थाई शेड निर्माण कार्य के लिये 74
हजार 435 रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार नगर पालिका नागदा के
वार्ड-6 में चबूतरा निर्माण के लिये 25 हजार रूपये, वार्ड-4 में चबूतरा निर्माण के
लिये 50 हजार रूपये, वार्ड-33 में भी चबूतरा निर्माण कार्य के लिये 20 हजार
रूपये और इसी वार्ड में अशोक कॉलोनी में मनोज नाथूलाल के घर के पास
चबूतरा निर्माण के लिये 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी
प्रकार नगर पालिका नागदा में दो नग पेयजल टेंकर दोपहिया क्षमता 5500
लीटर के नये टायर के साथ तीन लाख छह हजार 976 रूपये, ग्राम अरजला में
पेयजल टेंकर के लिये एक लाख 53 हजार 488 रूपये, ग्राम अंतलवासा में
पेयजल टेंकर के लिये एक लाख 53 हजार 488 रूपये तथा ग्राम परमारखेड़ी में
पेयजल टेंकर के लिये एक लाख हजार 488 रूपये स्वीकृत किये गये हैं। पेयजल
टेंकर की क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
उज्जैन रहेगी। खाचरौद नगर पालिका के शेड निर्माण कार्य की क्रियान्वयन
एजेन्सी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका खाचरौद और नागदा के
निर्माण कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर
पालिका नागदा रहेगी।

Leave a reply