top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद श्री मालवीय ने स्वेच्छानुदान मद से

सांसद श्री मालवीय ने स्वेच्छानुदान मद से



8 लाख 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की
उज्जैन । उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि
मालवीय ने अपने संसदीय क्षेत्र के 167 व्यक्तियों को स्वेच्छानुदान मद से आठ
लाख 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस
सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उज्जैन निवासी
श्री देवीसिंह पिता सोदानसिंह नरगिस को तीन हजार और श्री युनूस छुट्टन
खान को दो हजार रूपये तथा शेष 165 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। सांसद ने तराना तहसील के 13,
घट्टिया जनपद पंचायत के 13, खाचरौद के 43, बड़नगर के 12, उज्जैन के
71 और आलोट जनपद पंचायत (रतलाम) के 15 व्यक्तियों को आर्थिक
सहायता राशि स्वीकृत की है।
स्वीकृति के साथ निर्देश दिये गये हैं कि अनुदान राशि जिस प्रयोजन के
लिये स्वीकृत की गई है, उसी प्रयोजन पर व्यय की जाये, अन्य किसी मद या
योजना में व्यय करना प्रतिबंधित है। अनुदान राशि का उपयोग होने पर राशि
का उपयोगिता प्रमाण-पत्र संयुक्त संचालक को प्रस्तुत करना होगा।

Leave a reply