लोगों को जागरुक करने के लिए रोबोट के जरिए स्वच्छता का संदेश
ujjain @ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षैत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से देश के अनेक स्थानों पर जागरूकता संवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में आज उज्जैन शहर में नगर निगम की सहभागिता से विशेष स्वच्छता संवाद आयोजित किया गया। जिसमें आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रोबोट के जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षैत्रीय प्रचार निदेशालय की उज्जैन युनिट द्वारा नगर निगम के सहयोग से वार्ड क्रमांक 10 स्थित ईमलीपुरा चौराहे पर जागरुकता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में महापौर मीना जोनवाल, पार्षद प्रेमलता गेहलोत सहित अन्य गणमान्य मंचसीन थे। सबसे पहले अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपदीपन किया। जिसके बाद क्षैत्रीय प्रचार निदेशालय के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
स्वच्छ भारत स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत रहवासियों से जनसंवाद किया गया। अधिकारियों ने लोगों से स्वच्छता के बारे में प्रश्न पुछे। जिसक आमजनों ने सटीका से उत्तर दिया। यही नहीं लोगों ने बताया कि वे अब स्वच्छता को लेकर जागरूक हो गए है। हरे और नीले डस्टबीन में वे गीला और सुखा कचरा डालते है। साथ ही अपने घरों के आसपास बिलकुल गंदगी नहीं फैलने देते। इसके साथ ही रहवासियों ने बताया कि वे अब पॉलिथीन का बिल्कुल उपयोग नहीं करते, बल्कि कागज और कपड़े से बनी थैली का उपयोग कर स्वच्छता में योगदान देते है। विभाग द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।
आमजनों को जागरूक करने के लिए समारोह में स्वच्छता नाटक और मालवी लोकगीत की प्रस्तुती भी कलाकारों द्वारा दी गई। इसके साथ ही समारोह में आकर्षण का केन्द्र रहा रोबोट को देखने के लिए भीड़ लगी। एमआईटी उज्जैन के छात्रों द्वारा बनाया जागरूक रोबट का प्रदर्शन किया गया। यह रोबोट लोगों से स्वच्छता के बारे में प्रश्न पुछता है और गीला तथा सुखा करना सही डस्टबीन में डालने के बारे में बताता भी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं के साथ-साथ क्षैत्र के रहवासी शामिल हुए।