top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृति, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जनचेतना लाने के लिए रंगपंचमी पर निकलेगी सायकल गैर

संस्कृति, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जनचेतना लाने के लिए रंगपंचमी पर निकलेगी सायकल गैर



उज्जैन। उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन द्वारा संस्कृति, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जनचेतना लाने और इनके महत्व को समझाने हेतु 100 सप्ताह तक प्रति रविवार सायकल रैली निकालने का लक्ष्य रखा गया है इस अभियान की कड़ी में एक और प्रयास ’सायकल गेर’ जो 6 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। इस गेर का उद्देश्य सभी वर्गों और विशेषकर युवाओं को परम्परागत त्यौहार उत्साह से मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उज्जैन जिला सायकल पोलो एसोसिएशन के सचिव उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार सायकल गैर 6 मार्च को प्रातः 9.30 बजे चामुण्डा चौराहा स्थित बगीचे से प्रारंभ होगी जो देवास गेट, दौलतगंज चौराहा, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर होते हुए भारत माता मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इस गेर के माध्यम से रंग, गुलाल, ढोल, ट्राई सायकल के साथ युवा ’पर्यावरण ,स्वास्थ्य तथा परम्परागत त्योहारों’ सम्बन्धी स्लोगन के साथ जन-जन को जागरूक करेंगे। गेर में यह संदेश भी दिया जाएगा कि कैसे हम छोटे छोटे बदलाव करके समाज मे बड़ा बदलाव ला सकते है तथा सायकल चलाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उत्कर्षसिंह सेंगर के अनुसार आज की इस भाग दौड़ भरी जीवन शैली में स्वास्थ्य की उपेक्षा, परम्परागत त्योहारों के प्रति उदासीनता तथा पर्यावरण की अनदेखी की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप एक तरफ तो हम बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी संस्कृति तथा खुशहाल जीवन से भी दूर होते जा रहे हैं। इन्ही बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए इस सायकल गैर का आयोजन किया जा रहा है। 

Leave a reply