सालों से पानी की परेशानी झेल रहे रहवासियों ने विधायक को सुनाई समस्याएं
विधायक यादव ने मौके पर पीएचई तथा अन्य कार्यों के लिए एक करोड़ 30 लाख
देने की घोषणा की
उज्जैन। नागझिरी क्षेत्र में सालों से पानी की परेशानी झेल रहे करीब 15
हजार रहवासियों ने रविवार को दीनदयाल मंडल के पदाधिकारियों एवं
कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डॉ. मोहन यादव के सामने अपनी परेशानियां बयां
की। विधायक यादव ने मौके पर ही समस्याओं को दूर करने हेतु 50 लाख पीएचई
के लिए तथा 80 लाख रूपये सामुदायिक भवन, सुलभ कॉम्पलेक्स सहित विभिन्न
निर्माण कार्यों के लिए देने की घोषणा की।
दीनदयाल मंडल अध्यक्ष हेमंत सेन के अनुसार वार्ड 54 के नागझिरी वार्ड में
15 से 30 साल पुरानी कॉलोनियां अभिलाषा कॉलोनी सेक्टर ए एवं सेक्टर बी,
नाकोड़ा धाम, कल्पतरू, महाकाल एवेन्यु, शिवांश सिटी, विजय नगर, एमपी
हाउसिंग बोर्ड, साईधाम कॉलोनी, सांई नगर, हाटकेश्वर एवेन्यू, शिवधाम, शि
सिटी, महालक्ष्मी नगर, नाकोड़ा हिल्स सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में
निर्माण के बाद से ही पानी के लिए परेशानी व्याप्त थीं। पीएचई विभाग
द्वारा नियमित रूप से जल सप्लाय नहीं किये जाने के कारण कॉलोनीवासियों को
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था साथ ही सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण
भी नहीं हुआ। पूर्व में सुलभ कॉम्पलेक्स तुड़वाकर सीएनजी का निर्माण इस
आश्वासन से किया गया था कि नागझिरी चौराहे पर सुलभ कॉम्पलेक्स का शीघ्र
निर्माण कराया जाएगा इस हेतु राशि 24 लाख नगर निगम में जमा करवाए जा चुके
हैं बावजूद इसके आज तक सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं हुआ। नाकोड़ाधाम
के रहवासियों ने कहा कि हम कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ
रहे हैं। कॉलोनी में पीने के पानी की पाईप लाईनें पूर्व में कॉलोनाईजर
द्वारा डाली गई परंतु लाईनों का कनेक्शन पीएचई से नहीं होने के कारण पानी
की सप्लाय नहीं होती। सुनील विजयवर्गीय, संजय जायसवाल, राधेश्याम परमार,
राजेश सोलंकी, देवेन्द्र त्रिवेदी, कैलाश राठौर, सुनील चौहान, सुभाष
जोशी, मनोज वासनिक, दर्शना वासनिक, मुकेश पोरवाल, पवन पांडे, बादलसिंह
चौहान, कैलाश राठौर, विमल जैन, राजेन्द्र अग्रवाल, चेतन आकोदिया, अमित
मिश्रा, मुकेश शर्मा, महेश रघुवंशी, विपुल तिवारी, संजय अरोड़ा, अविनाश
शर्मा, रोहित चौहान, रानी बोराना, एनआर मालवी, विपुल तिवारी आदि
रहवासियों ने जल समस्या तथा सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं होने की दशा
में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर ही विधायक यादव ने एक करोड़ 30
लाख रूपये की राशि पीएचई के पानी की समस्या सुलझाने तथा अन्य निर्माण
कार्यों हेतु देने की घोषणा की।