रंगोत्सव के लिए हुआ देवासगेट पर कढ़ाव पूजन
उज्जैन। देवासगेट स्थित पशु चिकित्सालय के सामने रंगपंचमी पर होने वाले रंगोत्सव हेतु कढ़ाव का पूजन रविवार को हुआ। कढ़ाव का पूजन कर उसे रंगों से भरा गया तथा आरती उतारी गई। कढ़ाव पूजन के साथ ही आयोजन की तैयारियां आरंभ हो गई।
संयोजक अरूण वर्मा के अनुसार महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, सुलभ शांतुगुरू महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, जयसिंह दरबार, बार एसो. अध्यक्ष प्रमोद चौबे के आतिथ्य में कढ़ाव पूजन हुआ। रंगपंचमी पर रंगबरसे की धून पर डीजे वाटर पार्क और डीजे डांसबार युवाओं के लिये खासतौर पर लगवाए जा रहे हैं। श्रंखलाबध्द फव्वारों से रंगों की बारिश होगी। आजादी के समय से ही देवासगेट पर रंग का कड़ाव रखा जा रहा है। जिसमें सभी रंगों से सराबोर होंगे। मंगलवार को रंगपंचमी पर्व पर रंगारंग फव्वारों के बीच ही डीजे डांस बार और डीजे वाटर पार्क के साथ फ्रूटचाट और पकोड़े सहित स्वल्पाहार के भी इंतजाम किये जा रहे हैं। शहरवासियों के लिए देवासगेट पर रंगारंग पंचमी की तैयारी की गई है। रंग का तिलक लगाकर आगंतुकों का अभिनंदन किया जाएगा।