मंत्री श्री जैन ने सन्त श्री मौनी बाबा को श्रद्धांजली दी
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने रविवार को
मंगलनाथ रोड स्थित गंगा घाट के समीप मौनी आश्रम में सन्त और तपस्वी श्री
मौनी बाबा के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। मौनी बाबा
के पार्थिव शरीर को मौनतीर्थ गंगा घाट पर अन्तिम दर्शन के लिये रखा गया
था। इसके पश्चात पूजन उपरान्त उनका अन्तिम संस्कार किया गया।