पल्स पोलियो एवं नई वैक्सीन के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आज
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में सोमवार 05 मार्च को प्रात: 10.30 बजे
सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी। सीएमएचओ डॉ.व्हीके गुप्ता से
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च से पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चक्र प्रारम्भ होने जा रहा है। साथ
ही नया वैक्सीन 'नीमोकीकल कान्जूगेटेड वैक्सीन' (पीसीव्ही) की जिले में शुरूआत होने जा रही है। इस सम्बन्ध
में विभागीय समन्वय के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी।