ग्राम पंचायत सिद्धिपुर निपानिया के सचिव दरबारसिंह राठौर निलम्बित
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप
जीआर ने जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायत सिद्धिपुर निपानिया के
सचिव दरबारसिंह राठौर को न्यायालय द्वारा आपराधिक प्रकरण में सजा सुनाते
हुए गिरफ्तार किये जाने और जमानत न होने पर जेल में निरूद्ध होने के
कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इनका कार्य सहायक सचिव
ग्राम पंचायत सिद्धिपुर निपानिया को सौंपा गया है।