top header advertisement
Home - उज्जैन << रबी 2017-18 में भावान्तर योजना के तहत 12 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन करायें किसान

रबी 2017-18 में भावान्तर योजना के तहत 12 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन करायें किसान


 

उज्जैन । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा
जानकारी दी गई कि किसान भाईयों को कृषि उपज का उचित मूल्य प्रदान करने
के लिये राज्य शासन के निर्देश अनुसार रबी 2017-18 में भावान्तर भुगतान
योजना के अन्तर्गत चना, मसूर, सरसो एवं प्याज का नि:शुल्क पंजीयन ई-
उपार्जन करने वाली संस्थाओं (प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं) एवं अपने
नजदीकी कृषि उपज मंडी समिति केन्द्रों पर आगामी 12 मार्च तक किये जायेंगे।
भावान्तर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसान भाईयों से
अपील है कि 12 मार्च तक अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्रों एवं अपनी नजदीकी
कृषि उपज मंडी समितियों पर जाकर नि:शुल्क पंजीयन करायें। पंजीयन कराने
के लिये खसरा नकल (भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड, समग्र
आईडी और बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्यत: अपने साथ ले जायें।

Leave a reply