कथक नृत्यांगना मिताली जयपुर में सम्मानित
उज्जैन @ शहर की कथक नृत्यांगना मिताली वर्मा ने इंडियन ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में कथक नृत्य प्रस्तुति दी। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने पर पद्मभूषण डॉ. एल. सुब्रमणियम एवं पद्मश्री डॉ. कविता कृष्णमूर्ति द्वारा मिताली वर्मा को सम्मानित किया गया। नृत्याराधना नृत्यमंदिर संस्थान से कथक नृत्यांगना मिताली खुशबू पांचाल की शिष्या हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खुशबू पांचाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि मिताली पूर्व में कई एकल प्रस्तुति से उज्जैन की कला परंपरा का परचम सांस्कृतिक मंचों पर फहरा चुकी हैं।