उत्कृष्ट में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आज
Ujjain @ जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, एक्सीलेंस स्कूल और विकास खंड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा नौंवी में प्रवेश के लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा संयुक्त चयन परीक्षा 4 मार्च रविवार को ली जाएगी। प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधवनगर के प्राचार्य भरत व्यास ने बताया प्रवेश-पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in एवं मप्र राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये प्रवेश-पत्र के साथ अभ्यास के लिए ओएमआर शीट का प्रारूप भी उपलब्ध कराया जा रहा है।