मो. पैगंबर साहब पर फिल्म निर्माण हमारी सामाजिक उदारता का उदाहरण बनेगा
अभा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पांडेय ने किये महाकाल
दर्शन-पांडेय बोले राष्ट्रनीति को जीवन देने हिंदू महासभा के संगठन का
विस्तार तेजी से
उज्जैन। अखिल अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र
पांडेय शनिवार को उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किये।
पांडेय आज रविवार को भोपाल में महासभा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल
होने हेतु मध्यप्रदेश में आए हैं। बैठक में 230 विधानसभा पर महासभा
द्वारा अपने प्रत्याशी खड़े करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। उज्जैन
पहुंचे देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने 28 जनवरी
2018 को प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को
पत्र लिखकर इस्लाम धर्म के जनक मो. पैगंबर साहब के जीवन शैली, जीवन की
घटनाओं, उनके उद्देश्यों पर आधारित फिल्म का निर्माण करने की अनुमति
मांगी है।
उज्जैन पहुंचने पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी, कार्यकारिणी
अध्यक्ष निलेश दुबे, संभागीय अध्यक्ष नंदलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष
नंदकिशोर पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान, प्रदेश मंत्री पं.
रितेश गुरु, शहर अध्यक्ष राजवीरसिंह चौहान, जिला सचिव नारायणसिंह चंदेल,
तहसील अध्यक्ष अंकित बजंरगी, सोनु जयसवाल, राहुल मिश्रा, पंकज राठौर आदि
ने देवेन्द्र पांडेय का स्वागत किया। इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि अखिल
भारत हिंदू महासभा ने कभी भी राष्ट्रीय सोहार्द को बिगाड़ने का काम नहीं
किया। यह देशभक्तिों का संगठन है। हम हिंदूओं के साथ होने वाले
अत्याचारों को रोकने, उनके साथ फिल्मों के नाम पर होने वाले धार्मिक
परिहास पर प्रतिबंध लगाने, हिंदूओं की धरोहरों पर से अतिक्रमण हटाने की
गुहार लगातार सरकारों से लगाते रहे हैं परंतु सरकारों की तुष्टिवादी नीति
के कारण देश का हिंदू अपमानित ही होता रहा। हम फिल्म के माध्यम से यह
बताना चाहते हैं कि अगर पैगंबर साहब के उद्देश्य समाज व राष्ट्र हित में
है तो उन्हें हर हाल में सार्वजनिक होना चाहिये। ताकि हिंदूओं का
धर्मांतरण चोरी छुपे कराने की जरूरत न हो उसे जनता देख कर स्वप्रेरणा से
ही इस्लाम कबूल कर ले तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। परंतु प्रलोभन व भय
द्वारा हिंदू और हिंदू धर्म का विखंडन करने वालों को हम करारा जबाव देने
को तैयार हैं। हम राजनीति नहीं राष्ट्रनीति के पुजारी है और राष्ट्र के
साथ गददारी करना या उसे बर्दाश्त करना हमारा धर्म नहीं। मो. पैगंबर साहब
पर फिल्म निर्माण हेतु हम किसी की अनुमति के मोहताज नहीं यह हमारी
सहृदयता और सर्वधर्म सदभाव तथा कानून एवं सत्ता के सम्मान का उदाहरण है
कि हमने सरकार से इस हेतु अनुमति चाही है।
हमारा उद्देश्य सत्यता को जन-जन तक पहुंचाना
पांडेय ने कहा कि मैं कुरआन शरीफ व मजीद सल्लाहो अलैह वसल और हदीस में
दर्ज कहानी को हू ब हू फिल्माना चाहता हूं। विदित हो कि देश के अंतिम
क्रांतिकारी के बलिदान पर बनी फिल्म गांधी वध क्यों पर सरकार ने इसलिए
रोक लगा रखी है कि सत्यता जनता के पास तक न पहुंचे। हम बलिदानी देशभक्ति
नाथूराम विनायक गोडसे की मूर्तियां पूरे देश में स्थापित करने प्रतिज्ञा
बध्द हैं। शीघ्र ही यह अभियान भी शुरू किया जाएगा और देशभक्ति
क्रांतिकारी के जीवन की सत्यता को उजागर करने गांधी बध पर फिर से फिल्म
निर्माण किया जाएगा। हमारा उद्देश्य सत्यता को जन जन तक पहुंचाना है।
स्वतंत्र भारत में हिंदू द्वारा सत्यता का प्रचार यदि अपराध है तो
निश्चित ही मैं अपराधी हूं।
हिंदुत्व के विनाश का बुना जा रहा ताना बाना
पांडेय ने कहा कि इस वक्त देश में हिंदूत्व के विनाश का ताना बाना तेजी
से बुना जा रहा है। राम मंदिर, धारा 370, सामान नागरिक संहिता, संतों पर
अत्याचार, हिंदूओं की उपेक्षा का जो खेल जारी है वह चिंतनीय है। राम
मंदिर के मुकदमे की सुनवाई के ना पर उन हिंदूवादी नेताओं को पुनः कटघरे
में खड़ा कर दिया गया जनको एक बार निर्दोष माना था। विहिप के नेता अशोक
सिंहल की अचानक मौत और प्रवीण तोगड़िया का मरणासन्न हालत में सूनसान जगह
पर पड़े मिलना चिंता की बात है। आगामी चुनावों को देखते हुए मैं अटल
बिहारी वाजपेयीजी के जीवन सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।
निकलेगी हिंदू स्वाभिमान यात्रा
अखिल भारत हिंदू महासभा के संगठन विस्तार हेतु देशभर के कार्यकर्ता
एकजुटता के साथ अपनी ताकत झोक रहे हैं। अति शीघ्र संतों के मार्ग दर्शन
में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हिंदुत्व के साथ छल करने
वाले बहुरूपियों के चेहरे पर पड़े ठगी के नकाब को नोच कर फैका जाएगा।
हमारा भरोसा अब ठगांे पर नहीं रहा जिन्होंने बार-बार हिंदूत्व का अपमान
किया। हिंदुओं के साथ ही राष्ट्र को भी ठगने का घिनौना काम किया है जो उन
हिंदूओं के नहीं हुए जिसने इन्हें पहचान दी वो किसी और के क्या होंगे।