मालवा रत्न से सम्मानित हुए स्वामी मुस्कुराके
उज्जैन। 77वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हरफनमौला, राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित, संस्कृति, खेल, समाजसेवा, शिक्षा, साहित्य, कवि, श्री महाकालेश्वर की सवारी आदि क्षेत्रों में प्रतिभा का फन मुस्कुराने वाले शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) का नागरिक अभिनदंन किया गया।
मालीपुरा सांस्कृतिक समिति के सचिव राकेश चौहान ने बताया कि उज्जैन शहर की दो हस्तियां कवि सम्मेलन के मंच से अभिनंदित की गई। चिकित्सा क्षेत्र से डॉ एच पी सोनानिया एवं आलराउंड क्षेत्र से स्वामी मुस्कुराके चयनित किये गये। मालवी साफा, श्री फल, शाल एवं मालवा अलंकरण से ऊर्जा मंत्री पारस जैन, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा चुन्नू, चेतन यादव, मनीष शर्मा, इक़बालसिंह गांधी, पार्षद रेखा सुरेश गहलोत, पार्षद राधेश्याम वर्मा ने नागरिक अभिनदंन किया। संचालन सत्यनारायण चौहान ने किया।