फाग उत्सव में हुआ 4 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान
उज्जैन। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव के साथ महिला दिवस
कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाजसेवा में रत 4 वरिष्ठ महिलाओं का
सम्मान किया गया।
सचिव रेणुका मैदावाला के अनुसार सजना अग्रवाल, तनुजा गोयल, रेखा गर्ग,
मधु मित्तल का सम्मान अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन,
सचिव प्रदीप मित्तल, मंडल अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, रेणुका मैदावाला,
कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा गुप्ता, दीपा गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरोज
अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, संध्या एरन, राजरानी सिंहल, मीना गर्ग, मधु
गोयल, उषा बजाज आदि उपस्थित थीं।