मुख्यालय का पता नहीं देने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था
कि वे अपने-अपने मुख्यालय के पते की जानकारी तत्काल प्रभाव से संभागायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें, किन्तु
कई संभागीय अधिकारियों द्वारा इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। संभागायुक्त ने सभी
संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे तत्काल अपने निवास का पता प्रस्तुत करें एवं मुख्यालय पर
रहना सुनिश्चित करें, अन्यथा आकस्मिक निरीक्षण व सत्यापन कर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।