राज्यपाल को विक्रमोत्सव का आमंत्रण दिया
उज्जैन । विधायक डॉ.मोहन यादव ने महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन को 12 मार्च से
आयोजित होने जा रहे विक्रमोत्सव में आने का आमंत्रण दिया। आमंत्रण राज्य शासन के पर्यावरण मंत्री श्री
सुरेन्द्र पटवा की अगवाई में दिया गया। महामहिम राज्यपाल ने इस आयोजन में आने की सहमति प्रदान की है।
इस अवसर पर विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित, विशाला संस्था के श्री
राजेन्द्रसिंह कुशवाह, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि महाराज विक्रमादित्य की नगरी अवन्तिका से न्यायप्रिय शासक की छवि को
प्रतिष्ठित करने वाले राजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत को प्रवर्तित किया गया था। विक्रम संवत को इस
वर्ष 21वी सदी के विक्रम अमृत महोत्सव के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जायेगा।