top header advertisement
Home - उज्जैन << तोषण स्कीम से 3 व्यक्तियों को 25-25 हजार की सहायता स्वीकृत

तोषण स्कीम से 3 व्यक्तियों को 25-25 हजार की सहायता स्वीकृत


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो जाने के कारण तीन
व्यक्तियों के परिजनों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर ने ग्राम आसेर
तहसील तराना की मृतक श्रीमती राधाबाई के वैध वारिस दिलीप चौहान को 25 हजार रूपये, ग्राम तिलीगांव
जिला सागर निवासी मृतक कैलाश पटेल की वेध वारिस श्रीमती द्रौपदी पटेल को 25 हजार रूपये तथा ग्राम
खजूरिया रहवारी उज्जैन निवासी अब्दुल मजिद की वैध वारिस श्रीमती नूसरत नागौरी को 25 हजार रूपये की
राशि तोषण स्कीम से स्वीकृत की है।

Leave a reply