top header advertisement
Home - उज्जैन << मासूम बच्चों को मिल रहा गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज

मासूम बच्चों को मिल रहा गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज


उज्जैन । म.प्र.सरकार द्वारा प्रदेश के बच्चों की सेहत के लिये मुख्यमंत्री बाल ह्रदय
उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
उज्जैन संभाग में दस्तक अभियान में महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें घर-
घर जाकर कुपोषित, अति-कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार और पोषण की बेहतर
व्यवस्था कर रही हैं।

नीमच की दिव्यांशी और रवीना को मिला &#39;स्नेह सरोकार&#39;
उज्जैन संभाग के नीमच जिले में चलाये गये &#39;स्नेह सरोकार अटल बाल पालक कार्यक्रम&#39; में
नीमच की गाडोलिया बस्ती से गोद ली गई अति-कुपोषित बच्चियाँ दिव्यांशी और रवीना अब अति
कम वजन की श्रेणी से बाहर आ गई हैं। इन बच्चों के परिवार को कार्यक्रम में प्रति माह एक-एक
हजार रुपये का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता भी रोज दिव्यांशी और रवीना
को आँगनवाड़ी केन्द्र में बुलाकर खुद नाश्ता और भोजन करवाती हैं और समय-समय पर उनके
स्वास्थ्य की जाँच भी करवाती हैं। यही नहीं, उनके माता-पिता को भी पोषण और उचित देखभाल की
जानकारी दी जा रही है। माह मई में दिव्यांशी का वजन मात्र 5 किलो 800 ग्राम था, जो एक
दिसम्बर को बढ़कर 7 किलो 700 ग्राम हो गया। रवीना का वजन भी 9 किलो 900 ग्राम से बढ़कर
10 किलो 800 किलोग्राम हो गया है। दोनों बच्चियों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

देवास के अल्ताफ की जल्दी होगी ह्रदय शल्य चिकित्सा
इसी प्रकार संभाग के देवास जिले के ग्राम सिया का एक वर्षीय अल्ताफ भी अब सामान्य
बालक की जिंदगी जी सकेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर में जब पिता असलम और माँ
अमरीन बेटे अल्ताफ को लेकर पहुँचे, तो वहाँ मौजूद इंदौर के चिकित्सकों ने अल्ताफ के ऑपरेशन के
लिये होने वाली औपचारिकताओं के लिये भरपूर मदद की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
एस.के. सरल ने अल्ताफ के दिल के छेद के ऑपरेशन के लिये जरूरी प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।

Leave a reply