उत्कृष्ट स्कूल में चयन हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को
उज्जैन । जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एक्सीलेंस स्कूल और विकास
खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 में कक्षा 9वी में प्रवेश के लिये मप्र राज्य
मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा संयुक्त चयन परीक्षा आगामी 4 मार्च रविवार को आयोजित की
जायेगी। प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर के
प्राचार्य श्री भरत व्यास ने जानकारी दी कि प्रवेश-पत्र एमपी ऑनलाइन की वेब साइट
www.mponline.gov.in एवं मप्र राज्य ओपन स्कूल की वेब साइट www.mpsos.nic.in से डाउनलोड
किये जा सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये प्रवेश-पत्र के साथ अभ्यास हेतु ओएमआर शीट का
प्रारूप भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी उत्तर देने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
इस परीक्षा में उज्जैन जिले के 3249 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इनके लिये सभी विकास खण्ड
मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। उज्जैन जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर उत्कृष्ट स्कूल
में चयन के लिये प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी।