top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस ने मनाई होली, एसपी-कलेक्टर ने लगाए ठुमके

पुलिस ने मनाई होली, एसपी-कलेक्टर ने लगाए ठुमके


उज्जैन @ पुलिस ने आज शहर में जमकर होली खेली। इस अनूठी होली में एसपी-कलेक्टर ने जमकर ठुमके लगाए और खूब डांस किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडीजी और डीआईजी बग्गी में सवार होकर आए और जवानों के साथ होली खेली। यहीं नहीं सीएसपी ने गाना गाया और जवानों ने मौज-मस्ती की। गौरतलब है कि होली पर ड्यूटी करने के बाद अगले दिन पुलिस विशेष रूप से एक-साथ होली मनाती है।

देश भर में कल होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उज्जैन में आज जमकर होली खेली गई, लेकिन ये होली आम लोगों ने नहीं बल्कि आमजनों की सुरक्षा करने वाले पुलिस जवानों ने मनाई।

       जी हां, होली के दिन सुरक्षा में व्यस्तता के चलते पुलिस जवान त्यौहार नहीं मना पाते है। ऐसे में होली के अगले दिन यानि की आज उज्जैन पुलिस ने शहर में होली उत्सव मनाया। ये होली इसलिए खास और बन गई कि इसमें जवान से लेकर पुलिस के आला वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद होली का जश्न शुरू हुआ।

       बग्गी में सवार होकर एडीजी व्ही.मधुकुमार और डीआईजी रमणसिंह पुलिस सामूदायिक भवन पहुंचे। जिसके बाद होली पर्व की शुरूआत हुई। डीजे की धुन पर एसपी सचिन अतुलकर और कलेक्टर संकेत भोंडवे ने जमकर ठुमके लगाए। फिर क्या था, एडीजी, डीआईजी, एएसपी, सीएसपी, टीआई सभी होली की मस्ती में डूब गए और जमकर डांस करने लगे। होली उत्सव में चार चांद लगाने के लिए सीएसपी ने गाना गाया और जवान थिरकने लगे। पुलिस की यह होली आकर्षण का केन्द्र रही।

Leave a reply