मंदिर परिसर में फाग उत्सव मनाया गया
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रांगण में होलिका दहन के पश्चात फूलों की होली (फाग उत्सव) का आयोजन भी किया गया। महाकाल मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित परिवार की ओर से संध्या आरती के बाद इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरिकिशन साबू के (भोपू जी) के मधुर कंठों से भजन की प्रस्तुतियाॅ हुई। साथ ही फाग उत्सव के दौरान भोपू जी के भजनों का आनन्द लेते हुए भक्तो द्वारा फूलों की होली खेली गयी।