top header advertisement
Home - उज्जैन << गैर में उड़ाया गुलाल, घर-घर से ली गुड़ की प्रसादी

गैर में उड़ाया गुलाल, घर-घर से ली गुड़ की प्रसादी


उज्जैन। ग्राम सोडंग के रहवासियों ने होली पर परांपरागत गैर निकाली जिसमें करीब 400 रहवासी रंग उड़ाते निकले, गैर के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया।
सुनील पटेल के अनुसार ग्राम सोडंग स्थित राम मंदिर से प्रारंभ हुई गैर देवनारायण मंदिर से होकर दुध तलाई पहुंची। गैर में शामिल लोग रंग उड़ाते, घर-घर से गुड़ की प्रसादी लेकर दूध तलाई पर गैर के समापन पर प्रसादी का वितरण किया गया। गैर में सरपंच अशोक पटेल, बाबूलाल पटेल, सुनील पटेल, गोविंददास बैरागी, बद्रीलाल पटेल, दयाराम सेन, जितेन्द्र पटेल, गोवर्धनलाल सोलंकी, कैलाश सोलंकी, हीरालाल पटेल, कमलदास बैरागी, जसवतंसिंह पटेल, दिनेश पटेल, जितेंद्र, बद्रीलाल पटेल, वीरेंद्र, भरत, गोपाल, वीरेंद्र सोलंकी आदि मौजूद थे।

Leave a reply