40 सदस्यों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय किया
उज्जैन। ग्राम कमेड़ में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा कमेड़ द्वारा 8 संयुक्त देयता समूह के 40 सदस्यों को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय से साख विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक संजीव गाड़गील एवं समाजसेवी संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोककल्याण समिति के सचिव शैलेन्द्र व्यास, परियोजना तकनीकी सलाहकार पियूष आचार्य, जिला परियोजना समन्वयक चंद्रप्रकाश कसेरा उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में शाखा प्रबंधक देवलाल मीणा द्वारा जेएलजी के सदस्यों को ऋण चुकौती एवं ऋण की राशि का उपयोग स्वरोजगार करने के उपाय बताये साथ ही बीमा योजनाओं की जानकारी इफ्को टोकीयो कंपनी से उपस्थित अंकित शर्मा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में अंत में आभार शाखा केशीयर जया जोशी ने माना।