top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में समाजजनों ने निकाली गेर, एक-दूसरे को रंग लगाकर दी बधाई

शहर में समाजजनों ने निकाली गेर, एक-दूसरे को रंग लगाकर दी बधाई


Ujjain : शहर भर में रंगों का पर्व होली आज हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली खेली। जिन घरों में गमी हुई है वहां समाजजनों ने पहुंच रंग लगाने की परम्परा निभाई। वहीं युवाओं ने खूब धमाल मचाया। खासकर बच्चे व युवा होली से जुड़े गानों पर जमकर नाचे। कई स्थानों पर होलिका दहन भी हुआ।  

शहर में कई समाजों ने आज गैर निकाली। जहां गमी हुई है उनके घरों पर समाजजन रंग लगाने के लिए भी पहुंचे। मेडतवाल समाजजनों ने भी शहर में गैर निकाली और रंग लगाया। ऐसे में एक तरफ जहां युवा रंगों की फुहारों के बीच मस्ती में झूम रहे थे तो दूसरी तरफ रंगों से कतराने वालों ने सिर्फ तिलक लगवाए। कुछ लोग दूर से ही होली खेलने वालों को देख रहे थे। वहीं, लोगों ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों को फोन पर सुबह से ही बधाइयां दीं। एक-दूसरे के मुंह भी मीठा कराए। बाजारों में दिन भर युवा मोटरसाइकिलों, जीपों तथा कारों पर होली खेलने आते-जाते दिखे। कई स्थानों पर युवा डीजे तथा सीडी प्लेयर चलाकर नाचते नजर आए।

Leave a reply