top header advertisement
Home - उज्जैन << खाटूजी को रंग लगाकर फाग की मस्ती में डूबेंगे भक्त

खाटूजी को रंग लगाकर फाग की मस्ती में डूबेंगे भक्त



उज्जैन। खाटू श्याम भक्त आज सबसे पहले अपने ईष्ट देव खाटूजी को रंग
लगाएंगे और फिर फाग उत्सव के रूप में भक्तगण आपस में होली खेलेंगे।
सरोज अग्रवाल ने बताया कि पारदेश्वर महादेव मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर
में दोपहर 1 बजे खाटू श्याम भक्त एकत्र होकर सबसे पहले खाटूजी को रंग
लगाएंगे फिरफाग उत्सव में भक्त आपस में होली खेलेंगे। फाग उत्सव समिति के
सुरेन्द्र शर्मा और तरूण मित्तल ने बताया कि इस बार हर्बल रंगों से फाग
उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव में फाग गीतों की धुन पर श्याम भक्ति में डूबकर
एक-दूसरे को हर्बल रंग लगाएंगे। कार्यक्रम का समापन तीन बजे होगा। फाग
उत्सव में शामिल होने की अपील विजय गोयल, राजेश सारड़ा, सुधा अग्रवाल,
सुनील अग्रवाल, डॉ. सचिन गोयल आदि ने की है।

Leave a reply