उज्जैन में हुआ गंभीर मरीजों का सफल उपचार
पहले इंदौर जाना पड़ता था, कई रास्ते में तो कई लेट हो जाने के कारण अस्पताल में ही हो जाते थे मौत के शिकार
उज्जैन। उज्जैन शहर में ऐसे गंभीर मरीजों का उपचार डॉ. उमेश जेठवानी ने संभव कर दिखाया जिन्हें उज्जैन के अस्पतालों से इंदौर रैफर कर दिया जाता था। इनमें कई लोग तो रास्ते में दम तोड़ देते थे तो कुछ लेट हो जाने के कारण उज्जैन में ही काल का शिकार हो जाते थे। ऐसे ही दो गंभीर मरीजों का हाल ही में सफल ऑपरेशन कर डॉ. जेठवानी ने उन्हें नवजीवन दिया।
चंद्रपालसिंह पिता महिपालसिंह उम्र 17 वर्ष दुर्घटना में घायल हो गया था जिसके कारण मरीज के पेट में गंभीर चोट आई थी। मरीज को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से मरीज को इंदौर रैफर कर दिया गया। परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए। जांच में पता चला कि मरीज के पेट में गंभीर चोट आई जिसके कारण मरीज का लीवर बुरी तरह फट गया, काफी खून बह गया जिसके कारण मरीज का ब्लड प्रेशर 60/40 एमएमएचक्यू आ रहा था। डॉ. उमेश जेठवानी ने तुरंत ऑपरेशन कर मरीज के लीवर को रिपेयर किया और पेट में जमा खून को निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया और 3 बोतल खून चढ़ाया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और आम लोगों की तरह जीवन जी सकेगा।
विकास डाबी उम्र 19 वर्ष निवासी नागदा के पेट में गंभीर चोट आने के बाद उज्जैन स्थित अस्पताल लाये यहां से मरीज को इंदौर रैफर कर दिया गया। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच में पता चला कि मरीज के पेट की आंतें कट गई हैं और पेट में जहर फैल गया है। जिसके लिए डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज के पेट का ऑपरेशन कर आंतों को राईट हेमिकोलक्टोमी पध्दति से रिपेयर किया और पेट में जमा जहर को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को काफी समय तक आईसीयू में रखा गया और 3 बोतल खून चढाया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।