अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज
उज्जैन @ मालीपुरा सांस्कृतिक समिति मालीपुरा के तत्वावधान में 71वां अभा कवि सम्मेलन 1 मार्च को रात 9 बजे मालीपुरा चौराहे पर होगा। संस्था संरक्षक सत्यनारायण चौहान, अध्यक्ष देवेंद्र गेहलोत व सचिव राकेश चौहान ने बताया सम्मेलन समाजसेवी कुवंरजी मासा, रामचंद्र बागोलिया व गाेपाल बारोड़ को समर्पित रहेगा। सम्मेलन में मदनमोहन समर भोपाल, शांति तूफान निंबाहेड़ा, डॉ. भुवन मोहिनी इंदौर, दीपक पारिख भीलवाड़ा, कर्नल हजारी हवलदार शुजालपुर, शशिकांत यादव देवास को आमंत्रित किया है। सूत्रधार अशोक भाटी होंगे। सम्मेलन के दौरान डॉ. एचपी सोनानिया व शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को मालवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा।