चरक अस्पताल को मिला 15 लाख का पुरस्कार
Ujjain @ कायाकल्प अभियान के तहत चरक अस्पताल को 15 लाख का पुरस्कार मिला है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के कारण यह इनाम मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वीके गुप्ता व सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया ने बताया इस राशि से अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सिविल सर्जन डॉ.निदारिया, डॉ.सुनीता परमार आदि के प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई। कायाकल्प अभियान में अस्पताल संबंधी 250 बिंदुओं जिनमें ओपीडी, जांचें, दवा वितरण, भवन का रख-रखाव, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं, पेयजल, बैठक व्यवस्था, शौचालय, अपशिष्ट निष्पादन आदि पर कार्य किया। मरीजों में संतुष्टि के स्तर में सुधार हुआ है।