रंगपंचमी पर होगा अतिरिक्त जलप्रदाय
Ujjain @ रंगपर्व होली व रंगपंचमी पर शहर में अतिरिक्त जलप्रदाय किया जाएगा। कार्यापालन यंत्री, पीएचई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को होली व 6 मार्च को रंगपंचमी पर्व पर आमजन की सुविधा के दृष्टगत दोपहर 2 से3 बजे तक अतिरिक्त जलप्रदाय किया जाएगा।