सभी दावेदार नगर संपर्क अभियान में शामिल हों
अभा कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबरिया ने दिये निर्देश-उज्जैन पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया इंदौर से होकर उज्जैन पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में महाकाल गेट हरिफाटक रोड़ पर भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व महापौर प्रत्याशी दीपक मेहरे ने बताया कि बाबरिया को नगर संपर्क अभियान की जानकारी ली व अगली रणनीति को लेकर चर्चा की। बाबरिया ने 3 मार्च को नगर संपर्क अभियान में अपने समर्थकों के साथ उज्जैन शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर जितने भी उज्जैन उत्तर और दक्षिण में दावेदारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को नगर संपर्क अभियान में उपस्थित होने को कहा। मीणा को यह भी कहा कि नगर संपर्क अभियान के प्रतिदिन की जानकारी प्रेस कटिंग व फोटो मैल करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने महाकाल का चित्र भेंटकर बाबरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर हफीज कुरैशी, अजीतसिंह ठाकुर, बद्री मरमट, रवि राय, मकसूद अली, करण कुमारिया, सुरेश वासनिक, मनीष गोमे, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, माया त्रिवेदी, नूरी खान, प्रशांत यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।