top header advertisement
Home - उज्जैन << शीतला सप्तमी पर होने वाले समारोह के फोल्डर का विमोचन

शीतला सप्तमी पर होने वाले समारोह के फोल्डर का विमोचन



प्रजापति चौरासी संघ निकालेगा चल समारोह, होगा मातृशक्तियों का सम्मान
उज्जैन। शीतला सप्तमी पर प्रजापति चौरासी संघ द्वारा निकाले जाने वाले चल समारोह एवं मातृशक्तियों के सम्मान में होने वाले आयोजन के फोल्डर का विमोचन बुधवार को हुआ। संघ द्वारा शीतला सप्तमी पर बाबा महाकाल के आंगन से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। बैंड, बाजे, बग्घी, घोड़ों के साथ चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ श्री यादे माता मंदिर रामघाट पहुंचेगा। 
कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद प्रजापति के अनुसार जुलूस गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट होते हुए रामघाट पहुंचेगा। वहां समाज की बुजुर्ग महिलाओं का शाल-श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। मां श्री यादे की भव्य आरती होगी तत्पश्चात समाजजनों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। फोल्डर विमोचन अवसर पर चौरासी समाज अध्यक्ष अशोक प्रजापत, छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, राधाकिशन प्रजापत, राजू बाबा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply