top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 का आयोजन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 का आयोजन



उज्जैन। अवंतिका सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं म.प्र. विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के अनुदान एवं सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
2018 का आयोजन पंचायत भवन राघोपिपलिया में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य
उद्देश्य लोगों के बीच विज्ञान के प्रति जागरूकता लाना है।
विज्ञान की मदद से हम अंतरीक्ष पर जाने से लेकर कम्प्यूटर, रोबोट एवं
मिसाईल जैसी चीजें बनाने में सफल हुए हैं। भारत की धरती में कई महान
वैज्ञानिकों ने जन्म लिया है इन्हीं के कारण विज्ञान के क्षेत्र में भारत
का विशेष स्थान है। संस्था सचिव प्रखर पांडेय ने बताया कि 28 फरवरी को
भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन ने प्रकाश के प्रवीर्णन की खोज
वर्ष 1928 में कलकत्ता में की थी जिसे रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता
है। इसलिए 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस
कार्यक्रम में डॉ. रविकांत आर्या, मनीष पाठक, विज्ञान शिक्षक हरिलाल
सोनिया, इंदिरा मरमट, शकुंतला डोंगर द्वारा भारत के वैज्ञानिकों डॉ. वीवी
रमन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, सलीम, डॉ. विक्रम साराभाई, एस चंद्रशेखर के
अविष्कारों, उनकी उपलब्धियों तथा भारत के प्रति योगदान पर विस्तृत
व्याख्यान दिये। इस कार्यक्रम में जनशिक्षक मोहन परिहार, राघोपिपलिया
सरपंच सुशीलाबाई, भूवानसिंह, सचिव नरेन्द्र मालवीय, बाबूलाल एवं अन्य
गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a reply