यह बजट किसान हितैषी बजट, समाज के सभी वर्गों के लिए हितकारी - ऊर्जा मंत्री श्री जैन
राज्य के बजट में ऊर्जा विभाग के लिए 1,77,98 करोड़ रुपए का प्रावधान
उज्जैन | मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने बुधवार को
विधानसभा में वर्ष 2018 - 2019 का बजट प्रस्तुत किया | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा
है कि यह बजट पूर्ण रूप से किसान हितैषी बजट है | समाज के सभी वर्गों के लिए यह बजट
हितकारी है | इसमें सभी का ध्यान रखा गया है |
गौरतलब है कि प्रदेश के 15 लाख किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिला है | मुख्यमंत्री
भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है | राष्ट्रीय कृषि
विकास योजना के अंतर्गत 418 करोड रुपए का प्रावधान, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन
(आत्मा ) तथा सब मिशन ऑन सीड एंड प्लानिंग मटेरियल योजनाओं के लिए क्रमशः 65 करोड़
तथा 58 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है | कृषि के लिए 37,498 करोड़ रुपए का प्रावधान
बजट में रखा गया है |
मंत्री श्री जैन ने जानकारी दी की ऊर्जा विभाग के लिए वर्ष 2017- 18 में पुनरीक्षित अनुमान
18,615.12 करोड़ रुपए रहा जबकि वर्ष 2018-19 में बजट अनुमान 17,797.91 करोड़ रुपए रहा है |
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के आम बजट में ऊर्जा विभाग के लिए 1,77,98 करोड़ रुपए का
प्रावधान रखा गया है | नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 274 करोड़ रुपए तथा टैरिफ
अनुदान हेतु 6,025 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है |
विद्युत वितरण कंपनियों को उदय योजना के अंतर्गत अनुदान योजना के तहत 4,622 करोड़
रुपए का प्रावधान रखा गया है | इसके अलावा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा 5 एच.पी. के कृषि
पंपों, थ्रेशरों तथा एक बत्ती कनेक्शन को निशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु योजना के अंतर्गत 3,187 करोड़
रुपए का प्रावधान भी बजट में रखा गया है |