उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी
प्रवेश-पत्र एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध
उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 41 जिला-स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय और 201 मॉडल स्कूलों में कक्षा-9वीं में प्रवेश के लिये कक्षा-8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों से एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन भरवाए गये थे। समस्त आवेदकों के प्रवेश-पत्र जारी किये जा चुके हैं।
प्रवेश-पत्र एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in और मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये प्रवेश-पत्र के साथ अभ्यास के लिये ओएमआर शीट का प्रारूप भी उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी उत्तर देने की प्रेक्टिस कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में लगभग एक लाख विद्यार्थी जिला-स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड-स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिये परीक्षा देंगे। प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने में यदि कोई समस्या है, तो वे एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये टेलीफोन नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।