संभागायुक्त के निर्देश पर नापतौल विभाग द्वारा पेट्रोल पम्पों की जांच की गई
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा के निर्देश पर नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर विगत 21 एवं 22 फरवरी को उज्जैन जिले के विभिन्न 15 पेट्रोल पम्पों की जांच की गई। जांच में कहीं गड़बड़ी नहीं पाई गई। सहायक नियंत्रक नापतौल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच के लिये चार नापतौल निरीक्षकों को लगाया गया था।