बन्दी परीक्षा में प्रथम आया
उज्जैन । बन्दी राजेश उर्फ बृजेन्द्र त्रिपाठी भैरवगढ़ जेल में आजीवन कारावास से दण्डित है। उक्त बन्दी द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केन्द्रीय जेल उज्जैन में मोटर व्हीकल मैकेनिक का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया और प्रशिक्षण की वार्षिक परीक्षा विगत माह दी गई। प्रशिक्षण में बन्दी ने अथक परिश्रम एवं लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। बन्दी के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त बन्दी को माफी एवं पुरस्कार का प्रस्ताव जेल मुख्यालय भेजा गया है।