top header advertisement
Home - उज्जैन << केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित



उज्जैन । जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला उज्जैन द्वारा "विधिक साक्षरता शिविर" का आयोजन उज्जैन के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में किया गया ।
शिविर में प्रमुख रूप से न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संकर्षण पांडे, न्यायाधीश सुश्री अर्चना रघुवंशी, न्यायाधीश सुश्री गार्गी शर्मा, जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुजाल्दे , जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, वरिष्ठ अधिवक्ता पं. राजेश जोशी, अधिवक्ता श्री हरीश जौहरी, एनजीओ 'एहसास' की श्रीमती वर्षा व्यास,  तपेश व्यास, पैरा लीगल वालंटियर सुश्री भामिनी भटनागर, भविष्य बुद्धिराजा, नितिन सांखला, सूरजभान ठाकुर, अभिभाषक हरीश चौधरी, सचिन नागर आदि ने संबोधित कर कैदियों को विधिक सेवा की जानकारी प्रदान की ।  
न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पांडे ने सरल भाषा मे बंदियों को विधिक सहायता से जुडी कई जानकारियों से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि पहले 'विधिक रूप से साक्षर' होने का अर्थ था - 'कानूनी दस्तावेजों, विचारों, निर्णयों, कानूनों आदि को लिख/पढ़ पाने की क्षमता'। किन्तु अब इसका अर्थ कानून से सम्बन्धित इतनी क्षमता से है जो किसी कानूनी समाज में अर्थपूर्ण जीवन जीने के लिए जरूरी हो। उन्होंने "प्ली बार्गेनिंग" एवं "बंदियों के अधिकार" सम्बन्धित संवैधानिक अधिकारों को विस्तार पूर्वक बताया । 
जेल अधीक्षक श्रीमति अलका सोनकर ने कहा कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नही होता और न अपने मन से कारागार में आता है। परिस्थितिवश व्यक्ति से अपराध घटित हो जाते है। जिसके कारण व्यक्तियों को कारागार में रहना पड़ता है। बंदी भी मानव होते है। मानव होने के नाते उन्हे मूल अधिकार एवं मानव अधिकारों से वंचित नही किया जा सकता है। उन्होंने जीवन में विधिक सहायता एवं अनुशासन से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । 
जिला न्यायालय के पैनल लॉयर वरिष्ठ अभिभाषक पं. राजेश जोशी ने कैदियों को निःशुल्क "विधिक सहायता अधिवक्ता योजना" की जानकारी देते हुए बताया यदि उनके प्रकरण में अधिवक्ता नहीं है तो वे अधिवक्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं । उन्हें अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाएंगे । 
शिविर को संबोधित करते हुए पैनल लॉयर श्री हरीश जौहरी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिभाषक पं. राजेश जोशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री मिश्रा ने किया ।

Leave a reply