बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चरक अस्पताल को मिला पुरस्कार
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया है कि कायाकल्प अभियान अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर सुधार करके अच्छा वातावरण निर्मित करने तथा बेहतर सुविधाएं देने के कारण चरक अस्पताल को 15 लाख रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन एवं नोडल संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया, डॉ.सुनीता परमार आदि के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। इस अभियान में अस्पताल सम्बन्धी 250 बिन्दुओं जिनमें ओपीडी, जांचें, दवा वितरण, भवन का रख-रखाव, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं, पेयजल, बैठक व्यवस्था, शौचालय, अपशिष्ट निष्पादन आदि पर कार्य किया गया है। इसके फलस्वरूप मरीजों द्वारा अस्पताल की सेवाएं ली जा रही है तथा संतुष्टि के स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।