पं.दीनदयाल उपाध्याय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र तथा एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस व दिव्यांग-वरिष्ठजन वाहन का लोकार्पण 1 मार्च को
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत द्वारा गुरूवार एक मार्च को प्रात: 10.30 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में पं.दीनदयाल जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र तथा एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस व दिव्यांग-वरिष्ठजन वाहन का लोकार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के श्रवणबाधित बच्चों को 150 श्रवण यंत्र वितरित किये जायेंगे।
राष्ट्रीय सम्मान की राशि से खरीदा दिव्यांग-वरिष्ठजनों
के लिये वाहन, प्रदेश में अनूठा प्रयास
विगत दिवस कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तथा जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिये प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार की 10 लाख रूपये राशि मिलाकर 13 सीटर ट्रेवलर वाहन क्रय किया गया है। इस वाहन में दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिये व्हीलचेयर, स्ट्रेचर जैसे संसाधन उपलब्ध हैं। यह वाहन दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को पूरे जिले में किसी शिविर, कार्यक्रम, जनसुनवाई आदि में लाने-ले जाने के लिये उपयोग में लाया जायेगा। प्रदेश में दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिये अपनी तरह का यह पहला प्रयास है।
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत की मदद से प्रारम्भ होंगी एम्बुलेंस
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत की मदद से दो एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का भी लोकार्पण इस अवसर पर किया जायेगा। इन एम्बुलेंस में सभी आवश्यक अत्याधुनिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा रहेगी। चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ विशेषतौर पर उपलब्ध रहेगा।