यात्री प्रतीक्षालय एवं सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 50 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत
उज्जैन । बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 10 ग्रामों में फेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिये 24 लाख 86 हजार 100 रूपये और 11 ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 25 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
स्वीकृति आदेश के तहत ग्राम सुन्दराबाद-रूनिजा तिराहा, ग्राम खरसोदकला, ग्राम माधोपुरा रेलवे स्टेशन, ग्राम भाटपचलाना, ग्राम लोहाना कुटी, ग्राम बालोदालक्खा, ग्राम पलसोड़ा, ग्राम पीर झलार, ग्राम सोहड़ एवं ग्राम खड़ोतिया में यात्रियों हेतु प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य के लिये प्रति प्रतीक्षालय के लिये दो लाख 48 हजार 610 रूपये के मान से कुल 24 लाख 86 हजार 100 रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी।
इसी प्रकार ग्राम किलोली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रूपये, नाली निर्माण तथा सीसी रोड के लिये ग्राम बालोदा आरसी, आजन्दा, महुड़ी, सतवास, पचलाना बिल, उड़सिंगा को दो-दो लाख रूपये तथा ग्राम कुलावदा में शान्तिधाम के पास रपट निर्माण कार्य के लिये दो लाख रूपये, ग्राम बड़गांवा में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिये ढाई लाख रूपये तथा ग्राम मुंडत में पाइप पुलिया निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रूपये तथा ग्राम जलोदिया में नाली निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। उक्त कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।